आयोजना समिति के चुनाव समपन्न, कांग्रेस विजयी

210

हनुमानगढ़। आयोजना समिति के चुनाव जिला परिषद में समपन्न हुए। सभी सीटों पर कांग्रेस विजयी रही। चुनाव अधिकारी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल जाट ने बताया कि आयोजन समिति के चुनावों के लिये नामाकंन दाखिल करने का समय सुबह 10ः30 से 11ः30 था जिसमें कुल पांच नामाकंन प्रापत हुए जिसमें चार सदस्यों को चुना जाना था। दोपहर 3ः30 से 5 बजे तक हुये मतदान में कुल 211 वोट पोल हुए जिसमें सबसे सर्वाधिक मत हनुमानगढ़ के कांग्रेस से पार्षद लीलाधर पारीक को 158 मत, नोहर से कृष्ण लाल को 147, संगरीया से विजेन्द्र कस्वां को 140 व रावतसर से रघुवीर तरड़ को 119 व भाजपा के गुरजीत सिंह को 107 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार चारो कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए। सभी विजयी जनप्रतिनिधियों का नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां सहित अन्य आगु नेताओं ने माला पहनाकर खुशी मनाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।