शाहपुरा में भाविप की नई कार्यकारिणी का चुनाव, जोशी अध्यक्ष व सेन सचिव बने

0
202

भाविप में पारिवारिकता भावना ही श्रेष्ठ बनाती है-सुरतानिया

संवाददाता भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की शाखा शाहपुरा की नई कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक देवराज सुरतानिया की मोजूदगी में नसियां परिसर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जयदेव जोशी को अध्यक्ष, सत्यनारायण सेन सचिव व परमेश्वर सुथार कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौके पर प्रांतीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी व प्रांतीय सह संगठन मंत्री मुकेश लाठी भी मौजूद रहे। इस मौके पर निर्मला मूंदड़ा को महिला प्रमुख भी घोषित किया गया।
वर्तमान शाखा के अध्यक्ष हरिश शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए भाविप द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में किये गये कार्यो का ब्यौरा पेश किया। प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी पवन बांगड़ ने कोरोना कोविड़ के दौरान शाहपुरा में किये गये कार्यो को सराहनीय बताते हुए कहा कि सेवा कार्य ही हम सबका उदेश्य है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भाविप के विभिन्न प्रकल्पों के तहत किये गये कार्यो के कारण भाविप आज क्षेत्र में प्रमुख सामाजिक संगठन बना हुआ है।
चुनाव पर्यवेक्षक व भाविप के रक्तदान प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक देवराज सुरतानिया ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए भारत विकास परिषद में निरंतर चुनाव प्रक्रिया करायी जाती है। सुरतानिया ने कहा कि भारत विकास परिषद एक पारिवारिक समाज सेवी संस्था है। भाविप में पारिवारिकता की भावना ही हमें श्रेष्ठ बनाती है। भारत देश की पहचान उसकी संस्कृति और संस्कारों से ही है। संस्कार से ही सहयोग की भागवना जागृत होती है। सहयोग के साथ कार्य करने से जीवन की दिशा भी बदल जाती है। देश की नई पीढ़ी, युवाओं और बच्चों में अपनी संस्कृति और संस्कार को जगाए रखने का अनूठा कार्य भारत विकास परिषद कर रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।