जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान के चुनाव समपन्न

0
687

हनुमानगढ़। पंचायती राज चुनावों के चलते गुरूवार को जिला प्रमुख व पंचायत समिति प्रधान के चुनाव समपन्न हुए। पंचायत समिति प्रधान के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रा दयाराम जाखड़ व कांग्रेस बागी व भाजपा सर्मथित निर्दलीय उम्मीदवार रणवीर भादू मैदान में थे, वहीुं दूसरी और जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कविता मेघवाल व भाजपा प्रत्याशी विमला मैदान में रहे। दोपहर 3 से 5 बजे तक हुए मतदान का परिणाम शाम 5 बजे धोषित हुए जिसमें पंचायत समिति से कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रा दयाराम जाखड़ को 14 मत व कांग्रेस बागी भाजपा सर्मथित निर्दलीय प्रत्याशी रणवीर भादू को 9 मत मिले जिसके परिणाम स्वरूप 5 मतों से इन्द्रा दयाराम जाखड़ प्रधान धोषित हुए जिन्हे निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कपिल यादव ने पद की गौपनियता की शपथ दिलाकर निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इसी तरह जिला परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी कविता मेघवाल को 19 व भाजपा प्रत्याशी विमला को 9 मत प्राप्त हुए व 1 मत निरस्त हुआ जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस प्रत्याशी कविता 10 मतों से विजयी हुई। निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिला प्रमुख कविता मेघवाल को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ विधानसभा में कड़ी से कड़ी जुड़ते हुए हनुमानगढ़ के कांग्रेसमय होने पर खुशीया मनाई। इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, गुरमीत चन्दड़ा, तरूण विजय, संदीप सहारण, रामप्रताप भाम्भू, अनिल खिचड़, भुपेन्द्र चैधरी, मुस्ताक जोईया, मनीष मक्कासर, फुल सिंह मास्टर, मनोज बड़सीवाल, अमर सिंह, मनोज सैनी, कृष्ण नेहरा, भानीराम बागड़ीया व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।