द्वीतीय चरण में होने वाले बागोर ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्डपंच के चुनावो के आज 3 बजे बाद आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह

0
419

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत राज चुनावो में द्वीतीय चरण के चुनाव को लेकर दो दिवशीय नामांकन फार्म देने और प्राप्त करने की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई जिसमें एक सरपंच पद के लिए दो पूर्व सरपंच व एक पत्रकार सहित 27 जनों ने अपना भाग्य आजमाया हैं जबकि 23 वार्डो के वार्डपंच के लिए सास- बहु सहित कुल 94 नामांकन प्राप्त हुए जिनको आज सांम 3 बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे ।
बागोर रिटर्निंग अधीकारी गोपाल सिंह
राठौड़ ने बताया कि पंचायत राज चुनाव के सरपंच व वार्डपंच चुनाव के लिए बुधवार को भी फार्म वितरण किए गए जिनमे सरपंच के लिए दो पूर्व सरपंच व एक पत्रकार सहित 27 नामांकन प्राप्त हुए जबकि बागोर ग्राम पंचायत के 23 वार्डो के लिए वार्ड नम्बर 12 से सास-बहू सहित कुल 94 नामांकन प्राप्त हुए जबकि पहले दिन मंगलवार को सरपंच पद के लिए 20 व वार्डपंच के 68 फार्म आवंटित किये गए थे।
राठौड़ ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक ग्राम पंचायत भवन बागोर में नामांकन फार्म जमा किये गए। जिनमें से गुरुवार को प्रातः 10 बजे से सभी नामांकन फार्मो की समीक्षा की गई। और उनमें से 3 बजे नाम वापसी के बाद शेष चयनित अभ्यर्थियों को चुनाव चींन्ह आवंटित किए किये। दो दिवशीय इस नामांकन प्रक्रिया में रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ के साथ पोलिंग ऑफिसर शिवराज धाकड़ ने भी दिनभर अपनी सेवाएं दी बागोर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व वर्तमान प्रसाशक लाभ शंकर नागदा ने बताया कि पंचायती राज चुनावो को लेकर ग्राम पंचायत भवन पर हुई दो दिवशीय नामांकन प्रक्रिया के तहत राज्य सरकार द्वारा लगाई गई धारा 144 की व वैश्विक महामारी कोविड-19 के लिए जारी राज्य व केंद्र सरकार की गाइडलाइन कि पालनार्थ मंगलवार व बुधवार को दिन में दो बार पूरे पंचायत भवन को हाइपोक्लोराइड नामक दवा का छिड़काव करवाकर पंचायत भवन परिषर को सेनेटाइज करवाया गया । साथ ही आगंतुक अभ्यर्थियों को एक दूसरे से व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने के साथ ही मुँह पर मास्क लगाने के लिए भी आग्रह किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।