खामोर में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, भाजपा चेयरमैन धनराज गुर्जर ने युवाओं का बढ़ाया जोश।

419

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायती राज चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां हुई तेज भाजपा के सियार और डीआर प्रत्याशी अपने अपने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को साथ लेकर जनसंपर्क पर रैलियां करने लगे हैं। भाजपा के 29 नंबर वार्ड से डीआर प्रत्याशी बालू लाल कुमावत व वार्ड नंबर 2 के सीआर प्रत्याशी सुवालाल उर्फ शिवराज भील अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चुनाव प्रचार को लेकर बहुत ही दमदार नजर आ रहे हैं। इधर वार्ड नंबर 2 सियार बेल्ट में पनोतिया और नाथड़ीयास में देवरिया सरपंच व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के पीए शंकर गुर्जर का वर्चस्व दमदार होने के कारण इस बार भाजपा का बहुमत अच्छा रह सकता है। इधर खामोर में निवर्तमान सियार ममता तिवारी के प्रभारी बनने पर युवाओं में खासा जोश पनप रहा है और युवा ममता तिवारी के साथ मिलकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार का माहौल बना रहे हैं सियार प्रत्याशी सुवालाल भील डीआर प्रत्याशी बालू लाल कुमावत मिलकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को लेकर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं अधिकतर देखा जाए तो लोगों का कहना है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का वर्चस्व अच्छा होने की वजह से इस बार फिर से क्षेत्र में कमल का फूल खिलेगा और कुछ मोदी लहर का भी असर दिखाई दे रहा है।
धनराज गुर्जर ने खामोर के रामपुरा व पूरे खामोर में भाजपा के पक्ष में वोट देने को लेकर किया जनसंपर्क।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।