बुजुर्ग है अनुभव का खजाना, युवा पीढ़ी को इनसे ज्ञान अर्जित करने की आवश्यकता – आशीष विजय

0
497

– भटनेर किंग्स क्लब ने स्थापना दिवस पर अवसर पर जाना बुजुर्गाे को हाल, की बुजुर्गाे के पैरों की मसाज
हनुमानगढ़।
भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा तीसरे स्थापना दिवस पर चलाये जा रहे सामाजिक सेवा सप्ताह के तहत गुरूवार को राखी के उपलक्ष्य में टाउन वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर समस्त क्लब के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों की सेहत के बारे में जाना और जब पता चला कि बुजुर्गाे के पेरों और घुटनों में उम्र के इस पहलु में दर्द रह रहा है तब क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल द्वारा क्लब के सदस्यों से राय कर फुट मसाज की मशीन तुरन्त प्रभाव से उपलब्ध करवाकर समस्त उपस्थित बुजुर्गजनों के पैरों की मसाज करवाई। इस मौके पर क्लब के समस्त सदस्यों ने संयुक्त रूप से अपना घर वृद्धाश्रम की प्रबंधक समिति को फुट मसाज मशीन भेंट कर नियमित रूप से बुजुर्गाे के पैरों की मसाज करवाने की अपील की। क्लब संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि बुजुर्गाे के पास जो अनुभव का खजाना है उसे वर्तमान समय की युवा पीढ़ी को बेहद आवश्यकता है।

उन्होने बताया कि अनुभव उम्र के साथ साथ मिलने वालीे कई परेशानियों से अर्जित होता है परन्तु जिन घरों में बुजुर्ग होते है उनके बच्चों को बिना किसी परेशानी के इस अनुभव का लाभ मिल सकता है इसलिये उन्होने युवा पीढ़ी से बुजुर्गाे की सेवा करने की अपील की। क्लब अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल ने बताया कि जो बुजुर्ग वृद्धाश्रम में है उनके बच्चे कितने अभागे है कि वह अनुभव की खान को इस दशा में छोड़ गये है। उन्होने कहा कि क्लब के द्वारा हर संभव सहयोग इस बुजुर्गाे के लिए किया जायेगा। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा हर त्यौहार पर इन बुजुर्गाे के साथ इनकी सेहत की स्वस्थ कामना के साथ मनायेगे। इस मौके पर क्लब के सदस्य राज तिवाड़ी, आशीष गौतम, हरी चारण, राजेन्द्र स्वामी, राकेश मल्होत्रा, मनीष अरोड़ा, जयंत बंसल, मोहित गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में श्रीअरोड़वंश सभा के उपाध्यक्ष हरविन्द्र नागपाल व प्रबंध समिति के सदस्य कपिल कालड़ा ने भटनेर किंग्स क्लब का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं