29 अक्टूबर को रक्तदान शिविर लगाएगा एकता मंच और रोटरी क्लब

132

हनुमानगढ़. स्वंसेवी संस्था एकता मंच की बैठक रविवार को अध्यक्ष विनोद दुगड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सामाजिक सरोकारों पर मंथन हुआ। बैठक में रक्तदान की महत्ता पर चर्चा करते हुए रक्तदान शिविर लगाने और अधिकाधिक व्यक्तियों को रक्तदान से जोडऩे का निर्णय किया गया। बैठक का संचालन करते हुए महासचिव अश्वनी गर्ग आशु ने कहा कि संगठन रक्तदान शिविर लगाएगा और इसके माध्यम से रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करेगा। इस कड़ी में 29 अक्टूबर को रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय हुआ। इस कार्य में रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल और रोट्रेक्ट क्लब का भी सहयोग लिया जाएगा। रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी।  बैठक में एकता मंच के सदस्यता अभियान पर भी विचार विमर्श हुआ और नए सदस्य बनाने का निर्णय हुआ। बैठक में नए सदस्य के रूप में भूप सिंह राठौड़, लविश जिंदल, पारस गर्ग और बोबी खुराना को शामिल किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिढ़ा, उपाध्यक्ष हेमन्त गोयल, पूर्व अध्यक्ष गणेश सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष गुरदीप ङ्क्षसह, सदस्य संजीव गोयल, राजेन्द्र ग्रोवर, सतीश गोयल, सतीश शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।  बैठक जंक्शन में सेठ हंसराज मेमोरियल स्कूल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिढा के सान्निध्य में हुई। बैठक के अंत में अल्पाहार हुआ और सदस्य सतीश गोयल ने शांति पाठ किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।