ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा, अमन-चैन की मांगी दुआ

56

हनुमानगढ़। संगरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव कीकरवाली में ईद-उल-फितर का पर्व बड़े हर्षाेल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर विशेष नमाज़ अदा की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।  ईदगाह में आयोजित इस विशेष नमाज़ में कीकरवाली के दोनों इमाम सैय्यद नाजिम शाह और क़ारी शफीक गुलफ़ाम शाह ने लोगों का मार्गदर्शन किया और प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया। नमाज़ के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और गले मिलकर इस शुभ अवसर की खुशियां साझा कीं।  क्षेत्रीय विधायक अभिमन्यु पूनिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने एडवोकेट आरिफ ख़ान, रफीक गुज्जर तथा गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देती है। यह त्योहार हमें सामाजिक एकता और समानता का पाठ पढ़ाता है।  गांववासियों ने भी विधायक अभिमन्यु पूनिया के आगमन का स्वागत किया और उन्हें ईद की बधाइयां दीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।  ईद के इस खास मौके पर गांव में विशेष पकवान तैयार किए गए और सभी ने मिलकर खुशियां मनाईं। पूरे दिन गाँव में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस पर्व को आनंद और उत्साह के साथ मनाया।  यह आयोजन समाज में प्रेम और एकता को बढ़ावा देने का एक उदाहरण बना, जहाँ सभी धर्मों और समुदायों के लोग एक साथ मिलकर खुशियों का आदान-प्रदान करते नजर आए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।