रमजान के पाक महीने मैं रोजे रखने के पश्चात शव्वाल के पहले दिन ईद उल फितर सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाया

0
196

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पर्व ईद उल फितर का त्योहार सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाया गया जानकारी के अनुसार संपूर्ण शाहपुरा क्षेत्र में शाहपुरा एवं ढिकोला ईदगाह पर ईद उल फितर शांतिपूर्ण सद्भावना एवं भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाहपुरा ईदगाह पर परंपरा एम परिपाटी के अनुसार शहर काजी की घोड़ी पर गाजे बाजे के साथ फुलिया गेट से ईदगाह तक शोभायात्रा सवारी निकाली गई ईदगाह पर 8:30 बजे विधिवत जकात दान करके ईद की विशेष नमाज मे इमाम द्वारा अल्लाह हू अकबर कहते ही हाथों को कानों तक और हाथ बांध . नियत के बाद सना “सुबहानकल्लाहुम्मा वबिहम्दिका व तबारा कस्मुका व त’आला जद्दुका व ला इलाहा ग़ैरुक” के बाद तीन बार तकबीर हुई और तीनों बार अल्लाह हू अकबर कहकर हाथों को छोड गये और जब चौथी तकबीर होई तब हाथों को कानों तक हाथों को बांथ के अब इमाम किरात सुन कर किरात के बाद रुकू कर सजदा हुआ फिर उसके बाद बाकी नमाज़ मुकम्मल की गई और अपने बड़े बुजुर्गों के नाम पर दान जकात किया गया एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी एवं मुस्लिम समुदाय के हर घर में सवैया एवं पंचमेवा से बनी खीर मिठाई खिलाकर एक दूसरे से गले मिलकर को ईद की बधाइयां दी गई गौरतलब है कि मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं अनुसार पैगंमबर मुहम्मद साहब ने सन् 624 ईस्वी. में बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी।भारत में रमजान के पाक महीने की शुरुआत 24 मार्च 2023 को हुई थी, जो कि इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है। इस तरह 29वें रोजे के बाद इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के 10वें महीने जिसे शव्वाल कहा गया है, उसके पहले दिन ईद मनाई जाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।