पंचदूत खबर का असर: मार्ग अवरोधकों को हटाया

0
281

संवाददाता भीलवाड़ा। पूर्व मंत्री एंव कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की दख़लंदाज़ी के बाद मेगा राजपंथ प्रशासन की सजगता से उपखंड अधिकारी डॉक्टर शिल्पा सिंह के निर्देशन में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने की कार्यवाही,ढिकोला पीएचसी के मार्ग को खुलवाया उपतहसील मुख्यालय ढीकोला -मांडल सागानेर मेगा हाइवे को ग्राम पंचायत द्वारा बंद किए जाने के मामले को लेकर शाहपुरा उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह आई एस से दूरभाष पर काग्रेंस नेता पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने संज्ञान मे कल शाम को बताया कि मेगा हाइवे बंद है । कल शाम को आंशिक रूप से खोला जब आज प्रात: लगभग 10:00बजे पुन: उपखंड अधिकारी के संज्ञान मे लाया गया तुरंत तहसीलदार मय पुलिस जाप्ता मार्ग को पुन: भेजकर अवरोधकों को हटाया गया।
पंचदूत दैनिक मैं आज के अंक में छपी खबर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह के निर्देशन में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए स्वयं ढिकोला पहुंचकर शाहपुरा ढिकोला मार्ग तथा ढिकोला बड़ा महुआ मार्ग पर पड़े अवरोधको को जेसीबी की सहायता से हटवा कर मार्ग खुलवाएं। यह मार्ग बुधवार को पंचायत द्वारा जेसीबी की सहायता से बंद करवा दिए गए थे जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पुलिस चौकी आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी पंचदूत ने सामाजिक सरोकार के तहत उक्त खबर का प्रमुखता से प्रकाशित किया।
विदित है कि दैनिक पंचदूत द्वारा शुक्रवार के अंक में ढिकोला पंचायत द्वारा पीएचसी का रास्ता रोका शीर्षक से खबर का प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तहसीलदार इंद्रजीत सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से सड़क के बीच में पड़े हुए बड़े-बड़े पत्थरों को तथा मलबे को हटवाया और मार्ग को सुचारू करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।