राजस्थान दिवस पर बारहठ “संग्रहालय” का शैक्षणिक भ्रमण

0
293

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान दिवस पर शाहपुरा के क्रांतिकारी जोरावर सिंह प्रताप सिंह केसरसिह बारहठ के संग्रहालय पर स्थानीय प्रताप सिंह महाविधालय के विधार्थियों ने निशुल्क भ्रमण किया।
श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रोफेसर रामअवतार मीणा के तत्वाधान में संकाय सदस्य व विद्यार्थियों ने शाहपुरा की संस्कृति ऐतिहासिक विरासत बारहठ संग्रहालय का राजस्थान दिवस पर निशुल्क भ्रमण किया गौरतलब है कि राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बारहठ परिवार का प्रकाश डालते हुए राजस्थान के एकीकरण के बारे में इतिहास के प्रवक्ता प्रोफेसर हंसराज सोनी ने बताया और विद्यार्थियों ने संग्रहालय में बारहठ परिवार की ऐतिहासिक वस्तुओं का अवलोकन किया और वीरों की शहादत के किस्से चर्चाएं सुनी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।