नवज्योति विशेष महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

0
28

हनुमानगढ़। नवज्योति विशेष महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों के लिये हाल ही में एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ. पायल गुम्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भ्रमण उनके पाठ्यक्रम की प्रायोगिक गतिविधियों के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने श्रीगंगानगर में स्थित श्री जगदम्बा अंध विद्यालय और तपोवन मानव विकास संस्थान का अवलोकन किया।भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विशेष शिक्षा और पुनर्वास के क्षेत्र में गहन जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षणार्थियों ने श्रवण बाधित और बौद्धिक अक्षमता से ग्रसित बच्चों की अध्ययन पद्धतियों, पाठ्यक्रम सामग्री, दैनिक जीवनशैली और उनके उपयोग में आने वाले भौतिक संसाधनों को करीब से देखा। साथ ही, इन संस्थानों की प्रबंधन सेवाओं और भौतिक संरचना का भी निरीक्षण किया। इस भ्रमण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विशेष शिक्षा के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का अवसर मिला। इससे उन्हें अपने पाठ्यक्रम में शामिल विषयों की बेहतर समझ विकसित करने में सहायता मिली। महाविद्यालय के कोर्स कॉर्डिनेटर श्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह अनुभव न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। भ्रमण में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, जिनमें विपिन कुमार, मनीष पाण्डेय, ममता तिवारी, विभा मिश्रा, पंकज बिश्नोई और आशा शर्मा सहित कई अन्य शामिल थे, ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस तरह की शैक्षणिक यात्राएं विशेष शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत प्रशिक्षुओं को नई दृष्टि और ज्ञान प्रदान करती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।