शिक्षा सभी का अधिकार कोई न हो इससे वंचित

0
208
-भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग, सौपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। भीम आर्मी भारत मिशन हनुमानगढ़ द्वारा राष्टपति के नाम जिला कलक्टर को पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन व पीलीबंगा में दर्ज मुकदमों पर कार्यवाही की मांग को लेकर तहसील अध्यक्ष इकबाल खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भारत एकता मिशन भीम आर्मी की और से बहुजन उत्थान कार्यक्रम के तहत बहुजनों व महिलाओं का शोषण करने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है इसी  के तहत पुलिस थाना पीलीबंगा में एससी/एसटी प्रकरण 275/2021 व पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन 331/2021 में आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। पुलिस प्रशासन गंभीरता से इन दोनों मामलों में कार्यवाही नही कर रहा जिसके कारण दोषी पुलिस की गिरफत से दुर है। उन्होने बताया कि पण्डितावाली में ओमप्रकाश के घर जबरन घुसकर अनुसूचित जाति की बच्चियों के हाथ से किताबे छिनकर उनके साथ गाली गलौच करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने से दोषियों के हौसले बुलंद हो रहे है। तहसील अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि शिक्षा सभी का अधिकार है और इस अधिकार को छिनने के उद्देश्य से कुछ असमाजिक तत्व ऐसी हरकते कर रहे है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्यों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही कर दोषियों को गिरफतार करने की मांग की गई है जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे अन्यथा मजबूरन आन्दोलन उग्र करना होगा। इस मौके पर फिरोज खान, दीपक जोईया, अशोक कुमार ,इकबाल खान, दीपू गांधी, दीपक सिद्धू, धर्मपाल, ओमप्रकाश, रामकुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।