जिला संवाददाता भीलवाड़ा। मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां झांतला माता मंदिर में मीणा समाज आम चौखला की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर सहमति जताई और समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा धर्म बहुत जरूरी है शिक्षा धर्म के अभाव में कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता यह विचार मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां झांतला माता मंदिर प्रांगण में समाज की धर्मशाला मैं आयोजित बैठक में उपस्थित पंच पटेलों व सदस्यों की बैठक में व्यक्त किए। मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 6 मार्च रविवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थली त्रिवेणी संगम शिव शंकर भगवान मंदिर परिसर में मेवाड़ क्षेत्र की मीटिंग आयोजित होगी।मीटिंग में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा, कोषाध्यक्ष मदन मीणा, उपाध्यक्ष लादू मीणा, उदा मीणा,गोपाल मीणा, नंद लाल मीणा,भेरू मीणा, कजोड़ मीणा,बंशी मीणा, देबी मीणा,रामकिशन मीणा, नारायण मीणा, किशना मीणा, मोहन मीणा, तारा मीणा, मखराम मीणा, भागचंद मीणा, टीकमचंद मीणा, रामबक्स मीणा, बेनाथ मीणा, सहित मेवाड़ क्षेत्र के पंच पटेल एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।