रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने किया

234

संवाददाता भीलवाड़ा। 4 सितंबर को शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में शिक्षकों राज्य कर्मचारियों समाजसेवियों की ओर से आयोजित किए जाने वाले 10 में रक्तदान शिविर को लेकर आयोजन समिति के सदस्य जयपुर स्थित आवास पर राज्य के शिक्षा मंत्री एवं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिले सदस्यों ने शाहपुरा क्षेत्र में शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे हैं हरित पाठशाला अभियान रक्तदान शिविर एवं अन्य शैक्षिक शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से आगामी 4 सितंबर को रा उ प्रा वि कुंड गेट शाहपुरा में आयोजित किए जाने वाले 10 वे रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का अनुरोध किया जिसका मंत्री ने अनुरोध सहर्ष स्वीकार करते हुए पोस्टर का विमोचन किया और शाहपुरा ब्लॉक के रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण अभियान से जुड़े हुए समस्त शिक्षकों राज्य कर्मचारियों समाजसेवी को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रक्तदान एवं पौधारोपण को मानवीय कार्य बताते हुए हरित पाठशाला अभियान में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया साथ ही कुंड गेट विद्यालय में हरित पाठशाला अभियान में किए गए कार्य की सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।