शिक्षा समाज चेतना का माध्यम- कुमावत

0
216

संवाददाता भीलवाड़ा। शिक्षा व्यक्ति के निर्माण का ही नहीं अपितु समाज चेतना का भी माध्यम है जिस समाज में व्यक्ति अधिक पढ़ा लिखा होगा उस समाज का भी सम्मान होगा साथ ही उस परिवार और गांव का नाम भी रोशन होगा । इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए । यह बात कुमावत मित्र परिषद पड़ासोली द्वारा आयोजित समाज के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि सीनियर आर ए एस महानिदेशक पंजीयन एवं मुद्रांक पाली पीएस कुमावत ने कही । कुमावत ने कहा कि आज समाज के युवा शिक्षित तो हो रहे हैं लेकिन उचित मार्गदर्शन के अभाव में जो सफलता मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है । कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि एडीएम भीलवाड़ा राकेश वर्मा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में प्रशासनिक सेवा की तैयारी करनी चाहिए । पड़ासोली गांव के युवा मित्र परिषद के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक छोटे से गांव में काफी संख्या में राजकीय सेवा में होना समाज के लिए गर्व की बात है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं नानू राम कुमावत पूर्व विधायक आसींद ने कहा कि समाज के लोगों को अपने बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए । प्रधानाचार्य सत्य नारायण कुमावत ने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है अगर उन्हें सही मार्गदर्शन मिल गया तो निश्चित रूप से सफलता उनके कदमों में होगी । आज समाज के छात्र छात्राओं को शिक्षा और संस्कार की आवश्यकता है । इफको भीलवाड़ा के मैनेजर बाबूलाल कुमावत ने शिक्षा से जन जागृति की बात कही । डीएसओ भीलवाड़ा सुनील कुमावत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया । माइनिंग इंजीनियर भीलवाड़ा लक्ष्मी नारायण कुमावत ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया । मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, धनेश्वर कमेटी के अध्यक्ष बृज मोहन कुमावत, अध्यापक बिरदी चंद कुमावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।