शिक्षा विभागीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
276

हनुमानगढ़। निकट गांव झाबर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभागीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत झाबर के सरपंच कुलदीप सिंह, उपसरपंच राजाराम कुकणा एवं पूर्व सरपंच इमीचंद गहलोत खिलाड़ियों का परिचय देकर किया गया। शिविर में हैंडबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस खेलों के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को सुबह शाम दोनों सत्रों में विभाग के खेल विशेष के दक्ष शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में आज के सत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में खेल मैदान में खिलाड़ियों द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रतियोगिता में तारा बुक डिपो के संचालक ताराचंद हनुमानगढ़ टाउन के द्वारा खिलाड़ियों को आंवले का मुरब्बे के लिए 3100 रुपए व  सेवानिवृत्त अध्यापक बख्तावर सिंह द्वारा खिलाड़ियों को खेल उपकरण के लिए 3100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर ताराचंद खिचड़ ,शंकर लाल शर्मा, गुरदीप सिंह ,सुरजीत सिंह विरक, सुरेश ढाका, जगदीश ढाका, कन्हैया लाल, राजीव गोदारा, नीरज बेनीवाल ,एसएमसी अध्यक्ष नानकराम ,आनंद पुनिया, रघुवीर सिंह खीचड़, बृजप्रकाश सिहाग, युधिष्ठिर गोदारा, रैम्पल मान, नीलम, राजेंद्र कुमार मौजूद थे। खिलाड़ियों के अल्पाहार में चने की व्यवस्था ओमप्रकाश ढाका एवं गन्ने की जूस की व्यवस्था ओंकार भाटी द्वारा की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।