शिक्षा विभाग ने किये अनेकों आयाम स्थापित

0
236

-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन समारोह समपन्न
हनुमानगढ़।
 हनुमानगढ़ ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखमहेन्द्र सिंह का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। ग्रीन वर्ल्ड में आयोजित अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि डीईओ हंसराज जाजेवाल, डीईओ रामेश्वर गोदारा, एडीपीसी जयसिंह रिणवां, पीलीबंगा सीबीईओ कृष्ण सिहाग, सीबीईओ रोहिताश कड़वासरा, जितेन्द्र बठला, दीपक मिढढ़ा, महेन्द्रपाल सिंह थे। वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुखमहेन्द्र सिंह द्वारा लम्बे समय से शिक्षा विभाग में कार्य करते हुए अनेकों आयाम स्थापित किये है जो कि सराहनीय है। हम सभी को इनसे प्ररेणा लेकर कार्य को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण करते हुए शिक्षा विभाग में नये आयाम स्थापित करने चाहिए। इस मौके पर कुलवंत जांगु, महावीर भाखर, सीताराम, सत्येन्द्र कलसी, सीमा भल्ला, अनिता शर्मा, पवन पारीक सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। मंच संचालन जोड़किया प्रधानाचार्य पवन कुमार कौशिक ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।