शिक्षित युवा ही समाज की नींव – सीजीएम 

0
107
-नाबार्ड स्किल व अनुशासन के बूते सफलता संभव
हनुमानगढ़।
 शिक्षित युवा ही समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के अन्दर किसी न किसी स्कूल का होना अत्यन्त आवश्यक है। स्किल व अनुशासन के बल पर ही उज्ज्वल भविष्य का निर्माण संभव है। उक्त शब्द राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक जयदीप श्रीवास्तव नेटिब्बी में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है ताकि उन्हें रोजगार की दिशा में उन्मुख किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने जिला हनुमानगढ़ में नाबार्ड द्वारा लाभान्वित एसएचजी महिलाओं की सफलता की कहानियों को दर्शाती पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नाबार्ड, हनुमानगढ़ के जिला विकास प्रबंधक दयानन्द काकोडिया ने समस्त प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं प्रशिक्षण न होने के कारण आर्थिक रूप से पिछड़ जाती है, ऐसे में नाबार्ड की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षणों की बदौलत महिलाएं स्वयं को स्वावलंबी बनाकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाती है। यह जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि नाबार्ड के तत्वावधान में टिब्बी में महिलाओं को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी । कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राज कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आगे भी विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद गतिविधियों को जारी रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम के  दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरएमजीबी शाखा प्रबंधक टिब्बी उमेश बंसल, सरपंच,सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन, एक्सपर्ट परियोजना अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, केन्द्र समन्वयक सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।