इको फ्रेंडली क्लब ने किया पौधारोपण

246

शाहपुरा-शंभूगढ़ कस्बे में आज यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा के नेतृत्व में इको फ्रेंडली क्लब ने कस्बे में कृषि मंडी व आसपास के खाली जगहों पर हर एक छायादार पौधे लगाए में नित्य पानी देकर सार संभाल करने का संकल्प लिया। तथा कल्ब ने 200 पौधे लगाकर उनको बड़ा करने की प्रेरणा ली जिससे कस्बे में हरियाली छाई रहे तथा वातावरण शुद रहे इस मौके पर पूर्व सरपंच पृथ्वीराज मेवाड़ा शंकर मेवाड़ा मुकेश वैष्णव कमलेश अधिकारी सद्दीक मोहम्मद राजेश साहू मुकेश बरोलिया मुकेश मेघवंशी बाबूलाल रेगर कालू वर्मा विकास साहुं सांवरलाल सेन आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।