दुनिया पाकिस्तान की चाल समझ रही है, भारत ने दिया जवाब

0
416

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान काफी परेशान है। यही कारण है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत के आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी नेताओं के हालिया बयानों की हम कड़ी निंदा करते हैं। ये बहुत गैरजिम्मेदाराना बयान हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद पर भारत का बयान माहौल को खराब करने की कोशिश में दिया गया है।
पाकिस्तान भड़काऊ हरकतों के जरिए माहौल बनाना चाहता है, जबकि जमीनी हकीकत पूरी तरह से अलग है। दुनिया ने अब पाकिस्तान इस चाल को समझ लिया है, अब वो मनगढंत बातों के बहकावे में आने वाली नहीं है।”

रवीश कुमार ने कहा, “हमें पता है कि जब भी हम पाकिस्तान को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हैं, तब वह अपनी नीति के तहत आतंक का इस्तेमाल करता है। हमें खबर मिली है कि पाक अब भारत में फिर आतंकी घुसाने की कोशिश में लगा है। हम उससे इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

कश्मीर के हालात पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि राज्य में किसी भी हॉस्पिटल में दवाओं की कमी की एक भी घटना सामने नहीं आई है। एक भी गोली नहीं चलाई गई, न ही जान-माल का नुकसान हुआ है। जमीन पर धीरे-धीरे लेकिन सकारात्मक सुधार हो रहे हैं। बता दें कि बुधवार को शेख रशीद ने कहा कि ‘कश्मीर की आजादी के अंतिम संघर्ष का वक्त आ गया है और इस बार भारत के साथ होने वाली जंग अंतिम होगी।’

ये भी पढ़ें:
दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न, पूनम यादव को मिला अर्जुन पुरस्कार
देश का बदनाम टोल प्लाजा फिर आया सुर्खियों में, Viral हुआ घटना का वीडियो
इंटरनेट पर भयंकर रूप से वायरल हो रही है ‘पैराग्लाइडिंग’ वाले इस शख्स की ये वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं