ई प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

359

शाहपुरा-विद्या भारती भीलवाड़ा द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा संकुल के विद्यालयों का दो दिवसीय ई प्रशिक्षण वर्ग गूगल मीट एप्प रोशन लाल पीतलिया अध्यक्ष भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विषय प्रशिक्षण सत्र में नारायण खारोल द्वारा यूट्यूब पर शिक्षण सामग्री बनाना ओर उपयोग में लेना सिखाया गया।मुख्य उदबोधन कर्ता अशोक व्यास मंत्री भीलवाड़ा विद्या भारती ने सभी आचार्य,दीदी को कोरोनो काल मे जो शिक्षा में जो कमी आयी है उसको डिजिटल रूप से किस प्रकार दूर किया जा सकता है और वर्तमान में आपके द्वारा दूरस्थ शिक्षा के लिए क्या प्रयास चल रहे है।उसके बारे में जानकारी ली और साथ ही कहा कि वर्त्तमान समय मे हर व्यक्ति को डिजिटल बनना पड़ेगा।वर्ग में देवराज सिंह राणावत, जिला सचिव भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान,मौजूद रहे भंवर सिंह राणावत ने सभी का आभार प्रकट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।