समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नशामुक्ति की ई-शपथ दिलाई

95

हनुमानगढ़। जिले को नशामुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मानस अभियान में नवाचार करते हुए तीसरे दिन भी गुरूवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नशामुक्ति की ई-शपथ दिलाई गई। जिला मुख्यालय पर स्थित व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय व स्कूल में जिला प्रशासन व भटनेर किंग्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अभ्यर्थियों को ई-शपथ दिलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। गुरूवार को जिला कलक्टर कानाराम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ, सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मुण्डेवाला ने समस्त परीक्षार्थियों को नशा विरूद्ध कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई। जिला कलक्टर कानाराम ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि नशा सामाजिक बुराई है। नशा करने वाले व्यक्ति की न समाज इज्जत करता और न ही परिवार के सदस्य। नशे से सामाजिक क्षति के साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। ऐसे में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अन्य लोगों को भी नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।