आ गया तूफान: यूपी के इस शहर में उड़ने लड़ी दौड़ती गाड़ियां, कईयों की आई मौत की खबर

0
375

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज शाम अचानक बदल गया। आंधी-तूफान की चेतावनी मौसम विभाग पहले ही दे चुका था कि 13 मई और 14 मई को देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं का कहर बरस सकता है। दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर भारी नुकसान होने की खबर है।

हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया। दिन में ही अंधेरा हो गया। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है। मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है. कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं।

वहीं मौसम विभाग ने यूपी के सभी जिलों को अलर्ट किया है। उसकी चेतावनी के बाद सरकार की तरफ से सभी प्रशासनिक अफसरों को इस संबंध में सूचित किया गया है और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों यूपी में तूफान से सबसे ज्‍यादा तबाही हुई थी। 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

कहां कितनी मौतें-
दिल्ली और एनसीआर में आंधी की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल। ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत, ग़ाज़ियाबाद के लालकुंआ में 2 लोगों की मौत, दिल्ली के जैतपुर में एक शख्स की मौत, दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला की मौत की खबर है। इसके अलावा यूपी में 9 लोगों की मौत, 28 जख्मी, आंध्र प्रदेश में तेज आंधी और बारिश से 7 लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में चार लोगों की मौत की पुष्ठि हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं