रिलाईनिंग कार्य के दौरान सीमेंट के बढ़ते दामों से परेशान ठेकेदार, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
213

हनुमानगढ़। जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा जल संसाधन उत्तर हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर नॉन ट्रेड सीमेंट की उपलब्धता के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार स्तर से इन्दिरा गांधी फीडर व इन्दिरा गांधी मुख्य नहर की रिलाईनिंग कार्यों के सम्पादन हेतु माह मार्च 2022 से मई 2022 तक नहरबंदी की घोषणा की गई है। राज्य सरकार स्तर से की गई बंदी की घोषणानुसार राजस्थान क्षेत्र में रिलाईनिंग के कार्य दिनांक 21.04.2022 से 20.05.2022 तक करवाये जाने प्रस्तावित है। जिसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश भी जारी किये जा चुके है। समस्त सीमेंट कंपनियों द्वारा अपनी मनमर्जी से नॉन ट्रेड सीमेंट की सप्लाई बंद कर दी गई है एवं ऑर्डर भी नहीं लिये जा रहे है। यदि किसी फर्म का ऑर्डर लिया जा रहा है तो मनमर्जी के रेट तय करते हुए लिये जा रहे है एवं उसके पश्चात भी सीमेंट की सप्लाई नहीं दी जा रही है। इस संबंध में पूर्व में भी प्रासंगिक पत्र द्वारा निवेदन किया गया था। उक्त रिलाईनिंग कार्यों में भारी मात्रा में सीमेंट की खपत होगी एवं सीमेंट सप्लाई के बिना प्रस्तावित रिलाईनिंग कार्यों के प्रभावित होने की पूर्ण संभावना है। क्योंकि विभाग द्वारा जारी नई बीएसआर में सीमेंट की दर प्रति बैग 4300/- रुपये आंकी गई थी, लेकिन वर्तमान में सीमेंट कंपनियों द्वारा मनमर्जी से पूल करते हुए सीमेंट के रेटों में भारी वृद्धि करते हुए भी सीमेंट की सप्लाई नहीं की जा रही है। आज दिनांक 15.04.2022 को 375/- रुपये प्रति बैग की दर से सीमेंट कंपनियों ने रेट तय कर रखे हैं। इसके उपरान्त भी सप्लाई नहीं मिल रही है और इस दर पर सीमेंट खरीद कर संवेदक / फर्म कार्य करने में असमर्थ है। क्योंकि इससे भारी नुकसान होगा। यह भी सुनने में आ रहा है कि विभाग नहरबंदी की सीमा 30 दिवस से कम करके 25 दिन कर रहा है। यदि ऐसा होता है तो रिलाईनिंग का कार्य पूर्ण किया जाना संभव नहीं होगा। इसमें संवेदक कतई रूप से उत्तरदायी नहीं होंगे। पूर्ण जिम्मेवारी विभाग की होगी। जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ ठेकेदार एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर मांग की है कि विभाग अपने स्तर से प्रयास करते हुए राज्य सरकार स्तर पर समस्या का समाधान करवाएं ताकि रिलाईनिंग के कार्य सम्पादन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। इस मौके पर अध्यक्ष रामप्रताप साहू, संरक्षक मोहनलाल नैन, सुंदरपाल ढूकिया, रवि मील, मांगीलाल गोयल, गुरविंद्र पाल सिंह, मनजीत सिंह, भंवरलाल लेघा, रामनिवास भिरानी, गुरजंट सिंह नामधारी, मोहनलाल बिश्नोई, भंवर लाल डारा, मदन लाल गोदारा, राकेश बिश्नोई, बाबूलाल गोदारा, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, कृष्ण कुमार, हरबंश सिंह रामेश्वर लाल मटोरिया सहित विभाग के कांट्रेक्टर उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।