कोरोना निर्देशों के तहत होगा जंक्शन में दुर्गा पूजा महोत्सव नहीं बनाई प्रतिमा, मां का चित्र रखकर होंगे कार्यक्रम

0
397
????????????????????????????????????

हनुमानगढ़ । जंक्शन में हाऊसिंग बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के पास हर वर्ष आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए भूमि पूजन सोमवार को किया गया। सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए भूमि पूजन राजकुमार गर्ग, विरेन्द्र गोयल उर्फ बब्बी, चिमनलाल मित्तल, पार्षद गुरदीप चहल, पूर्व पार्षद महेश शर्मा, श्याममल झंवर, ललित सोनी, समिति अध्यक्ष अजीत मंडल, पूर्व पार्षद राजेश गुप्ता, समाजसेवी प्रदीप पाल ने संयुक्त रूप से किया। भूमि पूजन पं. बजरंग बली द्वारा करवाया गया। इस दौरान अतिथियों ने 28वें दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओं को बधाई दी तथा हर संभव सहयोग का  आश्वासन दिया।समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप पाल ने बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव को हर वर्ष की भांति विशाल स्तर पर नहीं मनाया जाकर, सीमित आयोजन किया जा रहा हैं। पंडाल में भी श्रद्धालुओं को भी सीमित संख्या में बैठने दिया  एगा, इसके अलावा आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे। इस वर्ष माता की प्रतिमा का भी निर्माण नहीं करवाया गया हैं, बल्कि इसके स्थान पर उनके चित्र की पूजा की जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष अजीत मण्डल ने बताया कि 22 अक्टूबर को महाषष्ठी तिथि से कार्यक्रम शुुरू होंगे। जिसमें 22 अक्टूबर सायं कलश यात्रा तथा पंडाल का उद्घाटन व भजन कीर्तन, 25 को श्रीराम प्रभात फेरी मण्डल द्वारा महाआरती व भजन संख्या, 26 को सुबह पूर्णाहूति, बाद में सिंदूरदान एवं माता के चित्र का विसर्जन होगा।भूमि पूजन के अवसर पर पारस मित्तल, संजय मण्डल, सुग्रोतो, अशोक कुमार, स्वप्न बसु, पार्थ सरकार, मणिक राय, उमेश राय, चंदन राय, रवि राय,
फूल कुमार, पंडित बजरंग बली, गणेश बर्मन, अर्जुन बर्मन आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।