डर्फ की संगोष्ठी संपन्न, पाराशर का किया अभिनंदन

0
198

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के आई एफ आई सी प्रभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा अनुसंधाता वाकपीठ( डर्फ) की द्वितीय संगोष्ठी पूर्ण हुई। संगोष्ठी में 26 शोधार्थियों ने भाग लिया सत्र- 2021-22 में डर्फ के अंतर्गत लिए गए शोध कार्यों के उपकरण निर्माण एवं दत्त विश्लेषण संबंधित कार्यों को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर डर्फ की सक्रिय सदस्य रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिंडो लिया में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अनुराग बाला पाराशर को डर्फ से भावभीनी विदाई भी इस अवसर पर दी गई। इसी महीने में उनकी सेवानिवृत्ति होने से डर्फ सदस्यों द्वारा उनको विदाई दी गई। डर्फ के सचिव एवं आई एफ आई सी के प्रभागाध्यक्ष डॉ.कैलाश मण्डेला ने श्रीमती पाराशर द्वारा डर्फ के माध्यम से पिछले 10 वर्षों में किए गए शोध कार्यों को रेखांकित किया एवं श्रीमती पाराशर की कर्तव्यनिष्ठता एवं कार्य के प्रति जवाबदेही को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर डाइट के उप प्रधानाचार्य भगवान दास वैष्णव, समसा के एडीपीसी श्री प्रहलाद पारीक डर्फ सदस्य श्री शूरवीर सिंह चौहान, सरोज राठौड़, अमर ज्योति एवं अनुराग बाला ने संबोधित किया। शाॅल ओढ़ा कर तथा माल्यार्पण कर श्रीमती पाराशर का अभिनंदन किया गया। डर्फ सचिव डाॅ. मण्डेला ने इस सत्र में लिए गए शोध कार्यों को यथा समय पूर्ण करने हेतु सभी शोधार्थियों को पाबंद किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।