गुप्त नवरात्रि में माता जी के साथ बालाजी की विधिवत पूजा

0
218

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र एवं जहाजपुर-कोटडी विधानसभा क्षेत्र में विधायक की कामना लेकर गुप्त नवरात्रि में शक्तिपीठ मां चामुंडा माता जी के साथ बालाजी की विशेष पूजा अर्चना की गई।जानकारी के अनुसार गुप्त नवरात्रि एवं देव शयन से पूर्व विधायक पद की अभिलाषा लेकर एवं विजय की कामना के साथ विद्वान पंडित हरकचंद शर्मा ने भगवान के आदेशानुसार भीमनगर शक्ति पीठ चामुंडा माता के स्थान से विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर महावीर मीणा ने भीमनगर के हनुमान जी नौगांव के हनुमान जी ढिकोला के हनुमान जी तस्वारिया के बालाजी सोनियाणा डूंगरी चौराहा के पंचमुखी हनुमान जी बडेसरा के हनुमान जी बालाजी की छतरी के हनुमान जी लक्कड़ खाना के हनुमान जी कुण्डगेट के हनुमान जी खान्या के बालाजी के धार्मिक स्थानों पर विधिवत जनेऊ तिलक माला गूगल धूप अगरबत्ती दीपक ऋतु फल नारियल गुड़ चना लड्डू लौंग युक्त पान का बीड़ा चमेली का इत्र शुद्ध देसी घी दीपक कपूर आदि से हनुमान चालीसा के साथ आरती से पूजन किया गया। इस मौके पर पंडित हरकचंद शर्मा रवि शंकर सोनी धन्ना मीणा अलोल देवी मीणा फूली देवी मीणा रणवीर सिंह मीणा वीर सिंह मीणा कुंदनमल मीणा आदि भक्तजन श्रद्धालु मौके पर धार्मिक पूजा मैं सहायक रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।