छठ पर्व: सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए पूजा अर्चना की

0
229

हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष नहरों पर छठ पर्व मनाने पर पाबंदी थी जिसके चलते वार्डवासियों ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के सहयोग से सुरेशिया के आरसीपीसी काॅलोनी में मिटटी खुदवाकर पूजा घाट का निर्माण करवाया हुआ है। शुक्रवार को सूर्यास्त के समय पूर्वाचलवासियों ने सूर्य देव को अघ्र्य देकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर महिलाओं ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए पूजा अर्चना की। राजस्थान पूर्वाचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि हमारे द्वारा घर घर जाकर लोगों को छठ पर्व घरों में मनाने की अपील की गई है जिसके परिणाम स्वरूप बिना भीड़ भाड़ के केवल महिलाओं ने पूजा घाट पर आकर पूजा अर्चना की । इस मौके पर विजय सिंह चैहान, दीपक कश्यप, विकास शर्मा, जगदीप सिंह विक्की व अन्य वार्डवासियों का भरपूर सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।