जल आवक के कारण जिले भर के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें छाई

0
144
हनुमानगढ़। घग्गर नदी में बढ़ रही जल आवक के कारण जिले भर के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है। रविवार को राज्य मंत्री पवन गोदारा, बाल कल्याण समिति चेयरमैन जितेंद्र गोयल, जिला परिषद डायरेक्टर एवं पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, पार्षद मनोज सैनी द्वारा सहजीपुरा बहलोल नगर भद्रकाली सहित विभिन्न गांवों में घग्गर नदी के बांधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री पवन गोदारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से प्रत्येक बांध पर निगरानी रखी जा रही है और कमजोर बांधों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने पूरे दलबल सहित लगा हुआ है।
बाल कल्याण समिति जितेंद्र गोयल ने कहा कि प्रशासन द्वारा जिस मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है पूरी उम्मीद है कि बाढ़ हनुमानगढ़ में नहीं आएगी अगर किसी अनहोनी के कारण बाढ़ की स्थिति बनती भी है तो प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त लोगों को निकालने और उनके रहने की भी समस्त व्यवस्था की गई है। और हनुमानगढ़ की स्तिथि को लेकर सरकार भी पूरी तरह अलर्ट है पीसीसी सचिव एवं जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि इस आपदा की स्थिति में हम सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है ताकि हम इस स्थिति से निकल सकें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा कभी भी और किसी पर भी घट सकती है परंतु उससे बचाव का केवल एक मात्र रास्ता है कि हम सब एकजुट रहे। रविवार को निरीक्षण के दौरान सहजीपुरा सरपंच संदीप सिद्धू,सरपंच बहलोलनगर गुरलाल सिंह,कालू राम मूंड, भूपेंद्र भोभिया, करणी मील भूप दूधवाल आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।