किसानों के साथ केन्द्र की वार्ता विफल होने से किसानों में भारी रोष व्याप्त

273

हनुमानगढ़। दिल्ली में किसानों के साथ केन्द्र की वार्ता बार बार विफल होने से हर क्षेत्र के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। जहां एक और हनुमानगढ़ से हजारों किसान दिल्ली कूच कर चुके है वहीं दुसरी और हनुमानगढ़ के शेष किसानों ने भी अब दिल्ली कूच का निर्णय ले लिया है। दिल्ली कूच के संबंध में शनिवार को जंक्शन के गुरूद्वारा सिंघ सभा में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। किसान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार भैंस की मोटी बुद्धि की तरह अपना रवैया बना चुकी है। उन्होने कहा कि लाखों किसान दिल्ली में सड़कों पर तीनों काले कानूनों के विरोध में बैठे है वहीं मोटी बुद्धि की सरकार को किसानों के हित की बात नही समझ आ रही। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ से हजारों किसान दिल्ली जा चुके है परन्तु अभी भी कुछ आर्थिक रूप से कमजोर किसान दिल्ली जाने में सक्षम नही है उसके लिये सक्षम किसान उनके ट्रैक्टरों और गाड़ियों में डीजल सहित अन्य व्यवस्था करवायेगे। आगामी रणनीति में सभी किसानों द्वारा 13 जनवरी को पंजाबी संस्कृति का मुख्य त्यौहार लोहड़ी शिव मन्दिर के समक्ष धान मण्डी में मनाने का निर्णय लिया है जिसके बाद 16 जनवरी को दिल्ली कूच करेगे। उन्होने बताया कि अब तक अनेकों किसानों मजदूरों के जत्थे दिल्ली जा चुके है परन्तु अब सबसे बड़ा जत्था लगभग 400 ट्रैक्टर व गाड़ीयों का जत्था दिल्ली जायेगा और तब भी अगर केन्द्र सरकार किसानों के हितों में निर्णय नही लेती है तो 26 जनवरी को जमीन से अन्न उतपन्न करने वाले किसान केन्द्र की मोटी बुद्धि की सरकार को किसानी की असली ताकत दिखाने का काम करेगे। उन्होने कहा कि अभी तक किसान शांतीपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे है परन्तु केन्द्र सरकार किसानों को उग्र होने के लिये मजबूर कर रही है। इस मौके पर! महेंद्र सिंह बराड़,अपार जोत बरार,सद्दाम हुसैन, हेवन खोसा, रीपुदमन बरार,जावेद खान,शेरी,अंकित भाधू,साजिद खान, असकर अली,दलीप कसवा,संदीप कंग, इन्द्र जीत पनीवाला,मनदीप खोसा,फलक शेर,मनदीप मान,रोमा बरार, महाना पहलवान,राकेश ढाका, अर्ष टोकन,विष्णु शर्मा,महेंद्र ओझा,इकबाल चैनी,इमरान खान,अभिजीत सोनी,टिक्का वांडर,राजू साहू,विक्रम नैन,रेशम मनुका सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।