हनुमानगढ़। लगभग 3-4 वर्ष पूर्व अपने परिवार से नाराज होकर घर से निकला बालक गंगानगर विवेक आश्रम के प्रतिनिधियों को मिला। बालक से धीरे धीरे पूछताछ के बाद विवेक आश्रम कि सूचना पर बालक हनुमानगढ़ क्षेत्र का होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ ने अपने संरक्षण में लिया। 10 से 11 वर्ष का बालक होने के कारण मानसिक रूप से कमजोर बालक को विशेष संरक्षण का आवश्यकता को देखते हुए फोस्टर फैमिली में आवासित किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल व सदस्यों द्वारा पिछले लम्बे समय से बालक से बातचीत व दोस्ती बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था और जैसे ही बालक के परिवार के बारे में मिली टूटी फुटी जानकारी से अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बालक को गाड़ी में साथ लेकर एरिया ढूढते ढूढते बालक की निशानदेही पर आईटीआई बस्ती व 2 केएनजे में नियमित पूछताछ की तो पता चला कि बच्चा आईटीआई बस्ती का बच्चे की मां नही है और पिता ऑटो चालक दिहाड़ी मजदूरी करने वाला है वाला है।
आईटीआई बस्ती का है बालक घर वालों से समझाईश कर बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बालक को संस्थागत आवासित के स्थान पर परिवार में उसके सर्वाेत्तम हित को देखते हुए उसके परिवार में आवासित किया गया व किशोर गृह में आवासित बालक को उसके पिता व दादी को सुपुर्द किया गया। अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर व घर वालों से नाराजगी होने के कारण इसके परिवार का पता लगना मुश्किल हुआ, परन्तु निरन्तर प्रयास से बाल कल्याण समिति द्वारा सफलता पाई गई। इस प्रयास में बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा, विजय सिंह चौहान, सुमन सैनी का योगदान रहा
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।