रिमझिम बारिश से जल स्त्रोतों में पानी की अवाक शुरू

218

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र सहित भटेड़ा व आसपास के गांवों में दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और हल्की फुव्वारो का दौर जारी रहा। वहीं रात में रिमझिम बारिश का दौर शुरू होने से क्षेत्र के जल स्त्रोतों में पानी की आवक बढ़ने लगी। साथ ही भटेड़ा के जालियां तालाब में भी पानी की आवक बढ़ने से लगभग डेढ़ से दो फिट पानी भरने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह है। किसानों का कहना है कि अच्छी बरसात से खरीफ की फसलों को भी फायदा मिलेगा। और रबि की फसलों की सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी होगा तो रबि फसलों की पैदावार भी अच्छी होने का अनुमान से धरती पुत्रों में खुशी का माहौल है। वहीं गांव की गलिया भी बरसाती पानी से दरिया बन गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।