जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के चलते दूसरे दिन अनेकों रोमांचक मुकाबले हुए

0
83

हनुमानगढ़। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के चलते दूसरे दिन अनेकों रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में जिले भर के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-19 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिला सचिव नरेन्द्र खिलेरी ने बताया कि बालक सिंगल अंडर 11 में फाइनल मैच हरमन बेनीवाल बनाम नैतिक के मध्य हुआ जिसमें हरमन बेनीवाल विजेता, बालिका सिंगल अंडर-11 फाइनल मैच वान्याश्री बनाम प्रज्ञा के मध्य हुआ जिसमें वान्याश्री विजेता रही। इसी तरह बालिका डबल के अंडर 13 में फाइनल मैच एकम कौर, महताब कौर बनाम वान्याश्री प्रियांशी के मध्य हुआ जिसमें वान्याश्री व प्रिंयाशी विजेता रहे।  बालिका सिंगल अंडर 19 में फाईनल मैच तान्वी बनाम वंशदीप के मध्य हुआ जिसमें वंशदीप विजेता रहे। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम फाईनल मैच रविवार को होगे जिसमें विजेंताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बतायाकि उक्त प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी राज्यस्तर पर हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।