ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पौधरोपण बेहद जरूरी – अजय गर्ग

0
276

हनुमानगढ़। पृथ्वी दिवस पर जंक्शन के एनपीएस स्कूल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर व पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर संस्था के निदेशक अजय गर्ग व प्रिंसीपल जसविन्द्र सौढ़ी ने बच्चों को पौधरोपण कर उनको सींचने और संवारने का संकल्प दिलाया। पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने कहानी कविता, भाषण, लघु नाटिका, चित्रकला प्रस्तुत कर अपनी पृथ्वी को स्वच्छ प्रदूषण रहित रखने का संदेश दिया। बच्चों ने विद्यालय प्रागंण स्थित पार्क की साफ सफाई की व पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी डालने का संकल्प लिया। संस्था निदेशक अजय गर्ग ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पौधरोपण बेहद जरूरी है। हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाकर अपने परिवेश को स्वच्छ और सुन्दर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा। ऐसे में पीपल का पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेजुवान पक्षियों के लिए इन दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता होती है। परिंडा लगाना एक पुनीत कार्य है तथा परिंडा लगाने के साथ-साथ प्रतिदिन उसकी साफ-सफाई भी आवश्यक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने घरों के आंगन व सार्वजिनक स्थानों पर अधिक से अधिक परिंडा लगाने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।