बढ़ती महंगाई व नकली दुध बेचने वालों के चलते दुध उत्पादकों में भारी रोष

0
234

-आरोप: प्रशासन की सुस्त कार्यवाही का परिणाम धंडले से बिक रहा नकली दुध
हनुमानगढ़।
 विभिन्न दुग्ध उत्पादकों की बैठक शुक्रवार को जंक्शन करणी चौक के नजदीक आयोजित की गई। बैठक में बढ़ती महगाई के चलते आमजन को सप्लाई कर रहे नकली दुध के मुद्दे पर व बढ़ रहे तुड़ी व पशु आहार के दामों के कारण दुध के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के खाने के दांत और दिखाने के और है। प्रशासन के नरम रूख के कारण ही बाजार में नकली दुध, दही सप्लाई हो रहा है। उन्होने कहा कि पशु आहार, तुड़ी के दाम इतने बढ़ चुके है कि 45 रूपये प्रति लीटर दुध देेने पर केवल खर्चा पूरा होता है और लोग डेयरी चलाकर 35 रूपये प्रति लीटर नकली दुध बेचकर आमजन के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ कर रहे है। उन्होने कहा कि पाउण्डर युक्त यह नकली दुध आमजन के स्वास्थय के साथ साथ बच्चों के मानसिक विकास पर भी गहरा असर डालता है जो कि बेहद चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि इस मामले में समस्त दुग्ध उत्पादकों द्वारा प्रशासन से मिलकर इन नकली दुध बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रशासन के नुमाईदे केेवल अधिकारियों के दबाव में नाम मात्र की कार्यवाही करके इतिश्री कर लेेते है और यह गैर कानूनी काम करने वाले बड़े मगरमच्छ अपने बिलों में बैठकर इस बड़े अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। उन्होने कहा कि डेयरी संचालक 35 रूपये में दुध लेकर लोगों के घर तक 123 रूपये प्रति लीटर वाला पेट्रोल जलाकर दे रहा है और उसमें भी वह कमाई कर रहा है तो सोचने वाली बात यह है कि वह किस तरह से यह कारोबार कर रहा है जबकि पशु आहार व तुड़ी के दाम आसमान छु रहे है। समस्त दुग्ध उत्पादकों में भारी रोष व्याप्त है और इसी रोष के चलते नकली दुध सप्लाई करने वालों पर रोक लगाकर आमजन की सेहत की सुरक्षा करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौपेगे। इस मौके पर सुमित पूनिया, कश्मीर सिंह, संदीप सारस्वत, सुमित पुनिया, विकास पूनियां, सुभाष चारण, मैनपाल स्वामी, विकास कुलड़िया, नरेश सहारण, जितेन्द्र चायल, देवीलाल थालोड, वेद प्रकाश पांडे , संजय सोनी मौजूद थे। इस मौके पर वीर बैक कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज रोझ ने दुग्ध उत्पादकों को पशुओं के रखरखाव  दूध उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।