निजी स्वार्थ के चलते अधिकारियों ने किसान की लहराती फसल को पहुंचाया नुकसान

394
शुजालपुर: मध्यप्रदेश सरकार जहां एकतरफ किसान का कर्जमाफ करने की बड़ी-बड़ी बातें करती, नहीं थकती वहीं एक मामला सामने आया है जहां एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने लहराती फसल के बीच जेसीबी चला कर चने की फसल उजाड़ दी।
ये मामला है मध्यप्रदेश के शुजालपुर तहसील अंतर्गत उंडई में स्थित कृषक हुकम सिंह राजपूत पिता अमृत सिंह का।किसान हुकम सिंह राजपूत ने  बताया कि उसके खेत में गेहूं चने की फसल खड़ी हुई थी। जिसे बिना सूचना दिए एवं बगैर अनुमति के विद्युत कंपनी के ठेकेदार बजाज कंपनी ने पुलिस व प्रशासन अधिकारियों को  साथ लाकर सख्ती से जेसीबी से फसल को उजाड़ते हुए टावर के गड्ढे खोद दिए।
हुकम ने आगे बताया यह सब कुछ तहसीलदार शुजालपुर रमेश सिसोदिया थाना प्रभारी, शुजालपुर गोपाल सूर्यवंशी सहित विद्युत कंपनी के कुछ अधिकारियों व पटवारी की मौजूदगी में हुआ। किसान ने यह भी कहा कि गड्ढे खोदने के लिए फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया और खेत में मौजूद सिंचाई की छ: पाइप आदि को भी जेसीबी ने तोड़ दिया।
आगे बताते हुए उन्होंने कहा की पहले से ही सर्दी के कारण चने में काफी नुकसान हुआ ऐसे में खेत में गड्ढे खोदकर 4 हजार फिट तीन टावर बिना अनुमति के खड़े कर उनकी खेत को नुकसान पहुंचाया है। हुकम का कहना है कि यदि विभाग को यह कार्य करना भी था तो खेत में खड़ी फसल कटाई के बाद किया जा सकता था एक और जहां पुलिस व राजस्व में कई कार्य लंबे समय से नहीं हो रहे हैं वहीं दूसरी और एक बड़ी कंपनी के कार्य को करवाने में अधिकारियों की तत्परता समझ के परे हैं।
विद्युत कंपनी  द्वारा 220 केवि लाइन का कार्य करवाया जा रहा है उसके लिए टावर बनना है  टावर के  कार्य में कोई बाधा नहीं पहुंचे इसके लिए मौके पर पुलिस के साथ पहुंचा था विद्युत कंपनी की ओर से पूर्व में सूचना पत्र जारी किया गया किसान का जो नुकसान हुआ उसका  मुआवजा विद्युत कंपनी देगी
 रमेश सिसोदिया , तहसीलदार शुजालपुर
 रिपोर्टर-सिद्धनाथ जादव

ये भी पढ़ें:
दीदी के तेवर से गरमाई बंगाल की राजनीति, देर रात शुरू हुआ ‘सत्याग्रह’, जाने पूरा मामला
‘जिस दिन PM मोदी संन्यास लेंगे, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी’
Video: श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी में ऐसा हिडेन टैलेंट, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं