हनुमानगढ। श्रीगंगानगर से लोकसभा सांसद और पूर्व केंदी्रय मंत्री निहाल चन्द के अथक प्रयासें से श्रीगंगानगर जिले को 710 करोड रूपए की लागत से बनने वाल 160 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट की सौगात मिलने जा रहीं है। जिसका शिलान्यास सोमवार को श्री निहाल चंद द्वारा किया गया। 340 हेक्टेयर भूमि पर लगने वाला ये प्लांट राजस्थान का अब तक का सबसे बडा सोलर प्लांट बडा प्लांट होगा। सांसद महोदय ने वर्ष 2016 में जैतसर कृषि फार्म के दौरे के दौरान यहां पर एक सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की थी। जो अब पूरी होने जा रहीं है। देश व दुनिया पर छाए कोरोना संकट के कारण इसके शिलान्यास में थोडी देरी जरूर हुई परन्तु अब इसका निर्माण कार्य तेज गति से होगा और जल्द ही ये सौगात क्षेत्रवासियों को मिलेगी। इस सोलर प्लांट के लगने से क्षेत्र के किसान, मजदूर व आमजन को बहुत बडा लाभ पहुंचेगा। साथ ही क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।