करंट लगने से विधुत लाइनमैन अचेत होकर खम्भे पर झूला।

1072

शाहपुरा-मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के काछोला कस्बे में अजमेर विधुत वितरण निगम के ठेकेदार का एक कर्मचारी लाइनमैन विद्युत पोल पर लाइन की मरम्मत के लिए चढ़ा।इस दौरान करंट आने से लाइनमैन अचेत होकर उल्टा लटक गया ।गनीमत रही कि लाइनमैन की धोती पोल में फँस गई। करंट के इस हादसे को देख कोई मदद के लिए आगे बढ़ा, तो कई लोग मोबाइल से वीडियो क्लिपिंग एवं फेसबुक लाइव चला रहे थे ।

हादसे की जानकारी होने पर काछोला पंचायत के सरपंच प्रहलाद नट ने बिजली आपूर्ति बंद कराई।ओर सरपंच के साथ कस्बे के राकेश जाट, लोकेश खटीक, कैलाश तेली, सूरत राम बलाई, आसिफ लोहार, मनीष मेघवंशी, मुकेश सोनी, मोहम्मद इस्माइल रंगरेज, जान मोहम्मद मंसूरी,एन के सोनी ने मदद की। उक्त हादसे में करंट से घायल लाइनमैन देवीलाल को ख़म्भे उतार कर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए।

निगम से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में विद्युत केबल डालने एवं अन्य मरम्मत के लिए ठेकेदार ललित कुमार जैन ने अपने कर्मचारी देवीलाल पिता भुरा बलाई उम्र 40 वर्ष को भेजा। इस बीच केबल लाइन बदलने के दौरान देवी लाल के करंट आ जाने से पोल पर ही अचेत होकर लटक गया । देवीलाल ने धोती पहन रखी थी ओर सुरक्षा उपकरण नहीं होने से करंट का झटका आ गया। विद्युत पोल के लोहे की एंगल में उसकी धोती उलझ गई ।जिससे वह ख़म्भे से नीचे गिरने से बच गया। ठेकेदार के कर्मचारी की लापरवाही आई सामने
केबल को बदलने के दौरान ठेकेदार ललित कुमार जैन का सहयोगी देवीलाल विद्युत लाइन बदलने के दौरान उसके पास ना तो हैंड ग्लाउज, टेस्टर, शूज, दस्ताने, सहित सुरक्षा उपकरण उसके पास नहीं थे। जिससे उसे करंट लगने से यह हादसा हुआ।ठेकेदार की अनदेखी पर लाइनमैन के परिजनों व ग्रामीणों ने भी घटनास्थल पर हंगामा किया । ऐसे में विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त अनुबंध ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर क़ाछोला थाना प्रभारी रतन लाल मय जाब्ते के अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों से समझाइश कर शांत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।