लगातार बारिश से किसानों की फसलें हुई चौपट किसान परेशान

0
253

संवाददाता भीलवाड़ा। आसीन्द उपखण्ड क्षेत्र के गांगलास मे लगातार बारिश से कटी हुई फसलें खराब होने के कगार पर खड़ी है किसान फसलों को सुखाने के लिए कहीं तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन सुबह बादल निकलते हैं दोपहर बाद फिर बारिश आकर फसल को गिला कर दी है गांगलास ग्राम के किसान सालग राम शर्मा ने बताया कि उड़द तिल्ली मूंग मूंगफली मक्की सभी तरह की फसल बारिश की वजह से नष्ट हो गई है 30 बीघा जमीन में डेढ़ लाख रुपए खर्च कर फसल बूई लेकिन प्रगति के प्रकोप से पहले तो कहीं तरह के रोग एवं फसल में बीमारियां फैली जिससे नष्ट हो गई थी लेकिन फिर दवाइयां एवं फसल को बचाने के लिए कहीं तरीके उपाय किए फिर अधिक बारिश कटी हुई फसलों को खराब कर दिया पूरे क्षेत्र में किसान परेशान हैं किसानों पर पहले तो लॉक डाउन की मार से उभरे नहीं और दूसरी ओर किसानों की फसल पर आस टिकी हुई थी कि अबकी बार फसलों में कुछ फायदा मिलेगा लेकिन पहले तो सुख गई थी बिना बारिश फिर तेज बारिश से फसलें गिल्ली एवं रोग होकर खराब हो गई सरकार जल्दी से जल्दी किसानों के हित में गिरदावरी करवाकर दिलाए जिससे किसानों क कम से कम भरपाई हो सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।