खराब सड़क की वजह से 15 गांव की आवाजाही के साथ मूलभूत सुविधाएं प्रभावित

0
94

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत दौलतपुरा से रघुनाथपुरा जाने वाली 7किलोमीटर सड़क के बीच में प्रतिरोध लगने से एवं सड़क निर्माण कार्य से भोजपुर पंचायत से शाहपुरा उपखंड के मध्य आने में लगभग 15 गांव को चार पहिया वाहन एवं चिकित्सा सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों ने बताया कि शाहपुरा जिला मुख्यालय आने में भीमनगर, चलानिया, रघुराजपुरा, रामपुरा, लुलास, मुंडेती, मुंडेता,भोजपुर ,माली खेड़ा, खारी खेड़ा, कांगसा खेड़ा, नरसिंहपुरा, फालसा, मिंडोलिया, गिरडीया, सूरज नगर आदि ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों को शाहपुरा मुख्यालय आने पर दौलतपुरा से रघुनाथपुरा वाली सड़क का उपयोग करना पड़ता है लेकिन 1 महीने से नई सड़क का कार्य चालू होने के पश्चात एवं ठेकेदार द्वारा बीच सड़क में अवरोध लगाकर मार्ग बाधित कर रखा है.

सड़क पर गहरे खड्डे असंतुलित सड़क होने से चार पहिया वाहन नहीं निकल सकते अगर किसी को प्रसव कराना हो गंभीर बीमार हो तो सरकार एवं निजी चार पहिया वाहन की आवाजाही बंद होने से क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है क्षेत्र वासियों का आरोप है कि नई सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग एवं सरकारी निर्देशों की पालना नहीं हो रही है शिकायत के पश्चात भी सरकारी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं पुरानी सड़क पर मिट्टी और गिट्टी डालकर कार्य होने से दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार को पाबंद कर विरुद्ध कार्यवाही को लेकर एवं आवाजाही के लिए रास्ता खोलने को कहा है गौरतलब है कि एकमात्र रास्ता बंद होने से जिला मुख्यालय पहुंचने को हजारों आदमी परेशान है एवं सड़क की चौड़ाई 3 मीटर या 10 फीट नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।