नशा मुक्त हनुमानगढ़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
294

हनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित नशा मुक्त हनुमानगढ़ कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 25 11रू00 2022 शुक्रवार को सुबह 9 बजे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार भावना शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ पवन बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार भावना शर्मा ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा आठवीं कक्षा बारहवीं के मध्य लगभग युवा गलत संगति का शिकार होकर नशे में पड़ जाते हैं जिस कारण वह अपने मुख्य लक्ष्य से भटक जाते हैं और अपने भविष्य के सपने को नशे की भेंट चढ़ा देते हैं इसलिए समस्त विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का नशा करें ना कि तंबाकू बीड़ी सिगरेट या शराब का। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे को समाप्त करने का एकमात्र जरिया है और वह है शिक्षा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व समझने वाला विद्यार्थी कभी नशे की गर्त में नहीं फंसेगा। उन्होंने नशा रुपी इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए समस्त विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा शिक्षा व खेल से जुड़कर अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया ।

महासचिव विजय सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चे परीक्षा में असफल होने के कारण नशे को का मार्ग चुन लेते हैं जो कि बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बच्चे नादानी में इस स्मारक को चुन तो लेते हैं परंतु फिर धीरे-धीरे इस दलदल में सस्ते जाते हैं। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को असफलता से नए घबराते हुए असफलता को सफलता की प्रथम सीढ़ी मांग कर आगे बढ़ने की अपील की। डॉ पवन बिश्नोई ने बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की बात पर बल देते हुए नशे से दूर रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में संकल्प फाउंडेशन द्वारा डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल कांति सिंह और समस्त स्टाफ को नशा मुक्त हनुमानगढ़ बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर फाउंडेशन सचिव पूर्व पार्षद राजेश मदान, निजी स्कूल एसोसिएशन के जिला महासचिव अशोक सुथार, डीएवी स्कूल के उप प्राचार्य गिरधारी लाल, कपिल  तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।