नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया

88

हनुमानगढ़। रीको हनुमानगढ़ की और से शुक्रवार को जंक्शन में मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि रीको लिमिटेड़ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार श्रीवास्तव, रीको सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोनू सुथार, सहायक स्थल अभियंता राहुल नागर, हनुमानगढ़ इण्डस्ट्रीय एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत थे। कार्यक्रम के उद्योगपतियों व शहरवासियों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यशाला में आमजन को नशा मुक्त हनुमानगढ़ बनाने का आह्वान करते हुए अपने आस पास बिक रहे अवैध नशे की सुचना टोल फ्री नंबंर पर देने के लिए प्रेरित किया व बताया कि उक्त नंबंर पर दी गई सुचना में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने समस्त उपस्थितजनों को मानस अभियान के तहत नशा न करने व आमजन को नशा त्यागने के लिए जागरूक करने की शपथ ली। इस मौके पर इण्ड्रस्टीज एसोसिएशन के सहसचिव उमाशंकर गर्ग, विनोद कुमार, विपिन बाघला, ओम तिवाड़ी, वासुदेव पारीक, फिरोज खां, मोहम्मद तौफिक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।