बालाजी नशामुक्ति एवम पुनर्वास केंद्र द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित

0
121

हनुमानगढ़। अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर आज बालाजी नशामुक्ति एवम पुनर्वास केंद्र सतीपुरा द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र जी स्वामी जेल अधीक्षक हनुमानगढ़ ने की ।  इस मौके पर डॉ नितिन सिंह नशा मुक्ति कंसलटेंट ने नशे के दुष्प्रभाव एवम बचाव के बारे में अवगत कराया । डॉ नितिन ने बताया कि आज समाज में युवा हेरोइन, स्मैक , पोस्त , अफीम , मेडिकल नशे का आदि हो चुका  है ।नशे का आदि व्यक्ति नशे की पूर्ति के लिए चोरी, घर में मारपीट, आदि करता है। नशा अपराध को बढ़ावा देता है ।डॉ विजय भटनागर पूर्व एडिशनल सीएमएचओ ने उपचार ले रहे व्यक्तियों को स्वस्थ रहने  के लिए टिप्स बताए ।संस्था निदेशक अनिल पूनिया ने बताया कि संस्था की स्थापना 13 जनवरी 2014 को की गई, जिसमे आज तक नशे से ग्रस्त लोगों को  उपचार देकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके है ।

सुभाष चंद्र जिनागल नर्सिंग ऑफिसर अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन खंड टिब्बी ने संबोधित करते हुए बताया नशा व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक क्षति करता है ।नशे के आदि व्यक्ति की समाज में कद्र नही होती । इस कार्यक्रम में संस्था उपचार लेकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके लोगो को समान पत्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में पूर्व में उपचार लेकर व्यक्ति ने अपने विचार एवम अनुभव साझा करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी । श्री गुरलाल सिंह सरपंच सतीपुरा , सलीम खान , सावन , महेंद्र जाखड़ , गौरीशकंर , नवदीप , विक्रम आदि उपस्थित रहे । संस्था निदेशक अनिल पूनिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।