नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया

0
37

हनुमानगढ़। महिला बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को गांव सहजीपुरा में मानस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर, पीईईओ जसपाल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया। रैली के तहत कार्यकर्ताओं ने सहजीपुरा राजकीय विद्यालय से बस स्टैंड होते हुए पूरे गांव की मुख्य मुख्य गलियों मोहल्लों में जाकर आमजन को नशे से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं वह समाज के दुश्मन है।

उन्होंने युवा पीढ़ी को देश के विकास में अहम भूमिका अदा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की संभव नहीं है। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आमजन से नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर बेझिझक होकर देने की अपील की जिसमें सूचना देने वाले कि पहचान गोपनीय रहेगी। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सदस्य प्रेम कुमार दूधवाल, लालचंद, बेअंत कौर ,परविंदर कौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरबजीत कौर, राजवीर कौर, मनजीत कौर, रजनी, माया देवी, सुंदर देवी, कमल, नसीब, प्रदीप कौर, बानो, प्रेम कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।