नशा अपराध की जननी, नशा खुशहाल जिन्दगी में घोल देता है जहर

0
218
हनुमानगढ़ ।न्यू लाईफ नशा मुक्ति केन्द्र पर मंगलवार जन जागृति, जन चेतना व डिस्चार्ज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक शैलेश सिह, हैड कॉनस्टेबल पाला सिंह सहारण थे।कार्यक्रम में नशे की बुराईयों के बारे में बताया गया। उपनिरीक्षक शैलेश सिंह के बताया कि नशा अपराध की जननी है खुशहाल जिन्दगी में जहर धोल देता है। नशा व्यक्ति व समाज को खोखला बना देता है ओर मनुष्य शारीरिक मानसिक अध्यात्मिक रूप से कमजोर हो जाता है। नशे का आदि व्यक्ति अपराध, चोरी नशा प्राप्ति के लिए सीख जाता है। 90 प्रतिशत दुर्घटना भी नशे के कारण होती है। नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था के दलीप सिंह शेखावत ने कहा कि यहां योग, ध्यान और योगा के द्वारा व्यक्ति का आत्मबल, आत्मविश्वास मजबूत किया जाता है। इसके कारण नशे वाले व्यक्ति के अन्दर अध्यात्मिक जागृति पैदा होती है और समाज की मुख्य धारा के साथ जुड़ता है तथा काउन्सलर दीपक मदान ने आये हुए अतिथियों का समान किया और नशे के बारे में भी बताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।