ड्रॉप रो बॉल के रेफरी कोचिंग सेमिनार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होगी

0
195

संवाददाता भीलवाड़ा। ड्रॉप रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल प्लेटफार्म पर संपन्न हुई जिसमें 25 राज्यों के राज्य सचिव ने भाग लिया भारतीय ड्रॉप रोबॉल महासंघ के संस्थापक आचार्य ईश्वर सिंह आर्य के अनुमोदन परआज की बैठक की अध्यक्षता डॉ नागेंद्र शर्मा ,खेल निदेशक कुमायूं विश्वविद्यालय उत्तराखंड ने की बैठक में राज्य सचिवों ने अपने अपने राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में प्रकाश डाला और बताया कि गत 15 माह से कोविड के कारण ड्रॉप रोबॉल खेल के कोई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो पाए इसके लिए खेद प्रकट किया और निर्णय लिया कि जैसे ही खेल मैदान चालू करने की नई गाइडलाइन आती है, तो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पांच दिवसीय रेफरी कोचिंग सेमिनार लगाया जाएगा जिसमे खेल को विकसित करने के लिए नए ऑफिसर तैयार किए जाएंगे ,और इस वर्ष के आगामी टूर्नामेंट गुजरात, राजस्थान ,दिल्ली और उत्तर प्रदेश ,में कराए जाने पर सहमति बनी,राजस्थान ड्रॉप रो बॉल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड ने सीनियर वर्ग का एक टूर्नामेंट दिसम्बर माह में राजस्थान में कराने की इच्छा जाहिर की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नागेंद्र सिंह ने सभी राज्य सचिव से वार्ता करके खेल के साथ साथ प्राकृतिक आपदा के समय सामाजिक सत्र में खिलाड़ी किस तरह अपना अहम योगदान दे सकता है पर प्रकाश डाला भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ जनरल सेक्रेटरी सुश्री लता शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समापन की घोषणा की

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।