कागजो में नाली व सड़क निर्माण समपन्न, वास्तविकता कुछ और

258
– ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के निकट गांव कोहला जहां बुधवार सुबह आई थोड़ी सी बारिश से ही गाव के बीचों बीच पानी भर गया। बुधवार को परेशान ग्रामीणो ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया।  ग्रामीणों ने बताया कि अनेकों बार ग्राम सचिव व सरपंच को उक्त सड़क व नाली निर्माण की मांग की जा चुकी है परन्तु कोई सुनवाई नही परन्तु उसके बाद ग्रामीणों ने ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई तो सरपंच व सचिव ने जवाब में बताया कि उक्त गांव में सभी सड़के व नालियां बन चुकी है व पानी निकासी की पूर्ण व्यवस्था है ओर शिकायत दर्ज करवाने वाला व्यक्ति शिकायतिलाल है सरकार को भर्मित करने के लिये शिकायते करता है। बुधवार को हुई मामूली सी बारिश से सरपंच व सचिव की मिलीभगत कर किये गये भ्रष्ट्राचार की पोल खुल गई। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सरपंच व सचिव के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीण देवीलाल स्वामी ने सरपंच व सचिव पर आरोप लगाते हुये बताया कि उक्त गांव में सड़क व नाली निर्माण कागजो में करवाकर गांव को विकास से वंचित रखा है। उन्होने बताया कि आज की बारिश के कारण घरों व घरों की नींव में पानी जाने से दीवारों में दरारे आ गई है और घरों का काफी नुकसान हुआ है। उन्होने बताया कि थोड़ी सी बारिश होने से ग्रामीण घरों में कैद होकर रह जाते है। कीचड़ इतना हो जाता है कि पैर 5 फुट जमीन में घस जाते है। आज मामूली सी बारिश से बच्चे स्कूल जाने से भी वंचित रह गये है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गांव में नाली व सड़क की व्यवस्था नही हुई तो ग्रामीण आन्दोलन करने को मजबूर होगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।