कोटड़ी प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन का उद्घाटन डा. रघु शर्मा करेगें

294

6 मार्च को चारभुजा मंदिर में होगा कवि सम्मेलन

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी पत्रकार संघ के तत्वावधान में 07 मार्च रविवार को चारभुजानाथ मंदिर परिसर में होने वाले जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डा. रघु शर्मा करेगें। इस मौके पर भीलवाड़ा जिले के सांसद व विधायक गण भी मौजूद रहेगें। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी सहित दो अन्य मंत्रियों के भी इस मौके पर उपस्थित रहने की संभावना है। अधिवेशन की पूर्व संध्या पर 6 मार्च शनिवार को वहां पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा।
जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा व भीलवाड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखपाल जाट ने बताया कि भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डा. रघु शर्मा ने कोटड़ी पत्रकार संघ का निमंत्रण स्वीकार कर अधिवेशन में उपस्थित होने की स्वीकृति दी है। इस मौके पर भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया, शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल, मांडल विधायक रामलाल जाट, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला, भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली मोजूद रहेगें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।