पटवारी परीक्षा में डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ करेगा परीक्षार्थियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था

0
247

– संघ ने सिंधु बॉर्डर पर लखवीर सिंह हत्या का किया निंदा प्रस्ताव पारित, बोले दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही
हनुमानगढ़। 
डॉ अम्बेडकर नव युवक संघ हनुमानगढ़ कि मासिक बैठक डॉ अम्बेडकर भवन हनुमानगढ़ में जिलाध्यक्ष महावीर चोपडा कि अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का  संचालन डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ तहसील अध्यक्ष हनुमानगढ़ सुमेर सिंह द्वारा किया गया।  बैठक मै विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कि गई। बैठक में सिंधु बॉर्डर (हरियाणा ) पर अनुसूचित सदस्य लखवीर सिंह कि निर्मम व बेरहमी से कि गई हत्या को तालिबानी चेहरा बताते हुये घटना कि घोर निंदा की व सरकार से मृतक के परिवार के सदस्य को नौकरी व कमसे कम पचास लाख रूपये कि परिवार को आर्थिक सहयता कि मांग करते हुये आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने कि भी मांग कि गई। डॉ अम्बेडकर नव युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल बालान द्वारा दिनांक 23–24 अक्टूबर 2021 को होने वाली पटवारी भर्ती हेतु बाहर से आने वाले सभी परीक्षार्थियों हेतु ठहरने व खाने कि निशुल्क व्यवस्था करने का प्रस्ताव करने पर सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से सहमति जताई। ज्ञात रहे कि डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा पूर्व मै भी कांस्टेबल भर्ती व रीट परीक्षार्थियों को भी बड़े पैमाने पर रहने व खाने कि निशुल्क व्यवस्था की थी। संघ के महासचिव भागीरथ बकोलिया द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में संघ सदस्य सदस्य सर्वश्री नारायण प्रशाद वर्मा, रामप्रताप भरनावा, रामधन, कौशल कुमार, हेमचंद, मंसूखजीत सिंह बंगा, महेंद्र कुमार लोहमरोड़, प्रभुदयाल बाड़ोतिया, मांगूराम निहालिया, अरुण कण्डा, विनोद अठवाल, विनोद कंडा, गोकलचंद, राजेश कुमार, वीडीओ राकेश कुमार, सुरेंद्र खटीक, पालसिंह व प्रेम कुमार नवा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।